बुधवार, 28 अप्रैल 2021

दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए

 Salman Khan की फिल्‍म 'राधे: (radhe)योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के ट्रेलर के आते ही इसमें दिशा पाटनी के साथ ऐक्टर के किसिंग सीन पर चर्चा होने लगी है। सलमान खान बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में गिने जाते हैं जिन्हें Liplock Kiss सीन से बेहद परहेज है। हालांकि, द‍िलचस्‍प है क‍ि 'राधे' के ट्रेलर में दिशा पाटनी के साथ जो किसिंग सीन (Salman Disha Kiss Scene) नजर आ रहा है, उसमें एक बड़ा झोल है।





सलमान की फिल्म 'राधे' की, जिसमें सलमान दिशा पाटनी को Kiss करते दिख रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर में किस वाला जो सीन आपको नजर आ रहा है, वह सच नहीं बल्कि आपके मन का भ्रम है। जी हां, इस सीन में एक मजेदार झोल है। दरअसल सलमान खान इस सीन में दिशा को Kiss कर ही नहीं रहे।

जब आप इस वीडियो को स्लो मोशन में देखेंगे तो पूरा माजरा समझ जाएंगे। वीडियो  पर जाकर जब आप इसके  speed को सबसे कम रिजॉल्यूशन पर देखेंगे तो पूरी कहानी आप खुद समझ जाएंगे। दरअसल दिशा के लिप्स के ऊपर पट्टी चिपकी है। यह सीन ट्रेलर में 2 मिनट 1 सेकंड पर मौजूद है, जिसे स्लो मोशन करने पर साफ दिख रहा है कि सलमान उनके लिप्स पर नहीं बल्कि होंठ के नीचे KISS कर रहे हैं।

दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए
 दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए 


इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि सलमान ने Kiss को लेकर अपना कोई रूल नहीं तोड़ा है, बल्कि उन्होंने पुलिस के रोल में अपने फैन्स को भी चकमा दे दिया है। ट्रेलर को देख ट्विटर पर इस किस सीन को जोरदार चर्चा है और लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

राधे 13 मई के को थ‍िएटर से लेकर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एकसाथ रिलीज होने वाली है। यहां बता दें कि असल में यह फिल्‍म ओटीटी पर 'पे पर व्‍यू' के फॉर्मेट पर रिलीज होगी। 



लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ