सोमवार, 10 मई 2021

Mahesh Babu की SSMB28 में दिखेंगी Janhvi Kapoor

 



सामने आ रही रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि महेश बाबू भी अपनी अपकमिंग फिल्म में जाह्नवी कपूर को साइन करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि अदाकारा उनकी फिल्म का ऑफर नहीं ठुकराएंगी। महेश बाबू अदाकारा जाह्नवी कपूर के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।


महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म SSMB28 साउथ की मचअवेटिड फिल्मों में से एक है, जिसे डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का ऐलान कुछ दिनों पहले ही किया गया है, जिसके बाद से ही फैंस काफी उत्साहित हैं। फिल्म को लेकर सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो इसमें बॉलीवुड अदाकारा जाह्नवी कपूर की एंट्री हो सकती है। मेकर्स जल्द ही जाह्नवी कपूर को फिल्म की कहानी सुनाने वाले हैं और अगर सबकुछ ठीक रहता है तो जाह्नवी कपूर और महेश बाबू पहली बार एक फिल्म में दिखाई देंगे। 



महेश बाबू ने SSMB28 से पहले स्पाइडर का ऑफर भी जाह्नवी कपूर को भेजा था लेकिन अदाकारा ने उस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था। बताया जाता है कि जाह्नवी कपूर को लगता था कि वो बिग बजट फिल्में करने के लिए तैयार नहीं हैं। बिग बजट फिल्मों की अलग जिम्मेदारी होती है, जिसके लिए उन्हें खुद को तैयार करना है, जिस कारण उन्होंने स्पाइडर करने से मना कर दिया था। हालांकि अब जाह्नवी कपूर को काफी समय हो चुका है और वो फिल्ममेकिंग के हर पहलू से अवगत हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि वो महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म साइन कर लेंगी। 



जाह्नवी कपूर अपने डेब्यू के बाद से ही चुनिंदा फिल्में साइन कर रही हैं। उन्होंने एक साथ फिल्में साइन करने की जल्दबाजी नहीं की, जिसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है। बीते दिनों जाह्नवी कपूर फिल्म दोस्ताना 2 के लिए चर्चा में बनी हुई थीं, जिससे कार्तिक आर्यन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

लेबल: ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ