गुरुवार, 20 मई 2021

Prashanth Neel की फिल्म खत्म करते ही Jr NTR मिलाएंगे बॉलीवुड डायरेक्टर संग हाथ जानिए नाम

Prashanth Neel की फिल्म खत्म करते ही Jr NTR मिलाएंगे  बॉलीवुड डायरेक्टर  संग हाथ जानिए नाम,
Jr NTR मिलाएंगे बॉलीवुड डायरेक्टर संग हाथ जानिए नाम


 Jr NTR to team up with Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, निर्माता, स्क्रीन राइटर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। साल 2015 में संजय लीला भंसाली को उनके बेहतरीन काम के लिए भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था। इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में व्यस्त हैं, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं।


'गंगूबाई काठियावाड़ी' खत्म करते ही संजय लीला भंसाली साउथ कलाकार जूनियर एनटीआर के साथ हाथ मिलाएंगे। जूनियर एनटीआर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में धमाका करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म को लेकर चर्चा शुरू कर दी है।

जूनियर एनटीआर के खाते में इन दिनों दो धांसू प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने 'केजीएफ 2' डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ हाथ मिला लिया है और डायरेक्टर कोरटाला शिवा की अपकमिंग फिल्म के लिए चर्चा में हैं। इसके बाद अब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म करने का फैसला किया है।


संजय लीला भंसाली और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म की प्लानिंग इन दिनों शुरुआती दौर में है, अगर सारी चीजें ठीक रहती हैं तो दोनों लोग मिलकर जल्द ही फिल्म का आधिकारिक ऐलान करेंगे। खबरें हैं कि जूनियर एनटीआर डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म खत्म करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म शुरू करेंगे।

इन दिनों जूनियर एनटीआर डायरेक्टर राजामौली की 'ट्रिपल आर' में व्यस्त हैं, जिसे मेकर्स इस साल दशहरे पर रिलीज कर सकते हैं। फिल्म 'ट्रिपल आर' में जूनियर एनटीआर के अलावा राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और कोरोना का प्रकोप खत्म होते ही मेकर्स इसका पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क खत्म कर देंगे।

लेबल: ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ