Hina Khan के म्यूजिक वीडियो Patthar Wargi हुआ रिलीज, ईद पर फैंस को मिला तोहफा
![]() |
Hina Khan के म्यूजिक वीडियो Patthar Wargi हुआ रिलीज, ईद पर फैंस को मिला तोहफा |
हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहती हैं। हिना खान को अपने काम में लापरवाही बरतना जरा भी पसंद नहीं है। हिना खान ने कुछ समय पहले ही अपने पिता को खोया है। पिता के जाने के बाद हिना खान कोरोना वायरस की शिकार हो गई हैं। इस दौरान हिना खान बुरी तरह टूट गईं। जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरने के बाद भी हिना खान ने अपना काम नहीं छोड़ा
बीते कुछ समय से हिना खान अपने म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' (Patthar Wargi) को प्रमोट कर रही हैं। हिना खान का म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' (Patthar Wargi) आज रिलीज हो चुका है। अपने नए गाने के जरिए हिना खान ने फैंस को ईद का तोहफा दिया है। हिना खान के इस पंजाबी गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है।छोड़ा
इस म्यूजिक वीडियो में हिना खान के साथ साथ तन्मय सिंह भी नजर आ रहे हैं। म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' में हिना खान और तन्मय सिंह की जोड़ी कमाल लग रही है। फैंस हिना खान और तन्मय सिंह की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। सोशल मीडिया पर हिना खान के गाने 'पत्थर वरगी' को काफी पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद भी हिना खान ने हिम्मत नहीं हारी है। बीते दिन भी हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस दौरान हिना खान ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कोरोना खत्म होने के बाद भी हिना खान की तबीयत पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।
लेबल: Gupshup
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ