गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

Radhe song Dil De Diya: Jacqueline Fernandez ने लगाया गजब डांस का तड़का, मूव्स देखकर हो जाएंगे घायल

 



Radhe song Dil De Diya Out Tomorrow: अपने पहले गीत 'सिटी मार' की सफलता के बाद, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के निर्माता अब एक ओर डांस नंबर 'दिल दे दिया है' पेश करने के लिए तैयार हैं।


राधे फिल्म से जैकलीन फर्नांडीज़ और सलमान खान का नया गाना कल रिलीज़ होगा, लेकिन रिलीज़ से पहले इस गाने की छोटी सी झलक दिखाई गई है जिसमें जैकलीन के मूव्स देख आप पक्का घायल होने वाले हैं.

Jacqueline Fernandez ने लगाया गजब डांस का तड़का, मूव्स देखकर हो जाएंगे घायल dil de diya song
Radhe song Dil De Diya: Jacqueline Fernandez ने लगाया गजब डांस का तड़का, मूव्स देखकर हो जाएंगे घायल

राधे फिल्म का दूसरा गाना रिलीज़ होने जा रहा है. जिसमें दिशा नहीं बल्कि जैकलीन फर्नांडीज़(jacqueline fernandez) और सलमान खान की कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. ये गाना 30 अप्रैल यानी कल रिलीज़ होगा लेकिन रिलीज़ से पहले इस गाने की छोटी सी झलक दिखाई गई है जिसमें जैकलीन के मूव्स देख आप पक्का घायल होने वाले हैं.


सोशल मीडिया पर छा गया है जैकलीन का लुक


ये गाना फिलहाल रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन फिल्म के हीरो सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने की जो झलक दिखाई है उसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं क्योंकि जैकलीन फर्नांडीज का ऐसा अवतार पहले नहीं देखा गया है. जैकलीन इस गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं और उससे भी शानदार हैं उनके डांस मूव्स.

टीजर जैकलीन के सिल्हूट के साथ शुरू होता है जिसके बाद भव्य सेट का रुख किया जाता है जिस पर गीत फिल्माया गया है। टीजर में जैकलीन को एक एथनिक ड्रेस में दिखाया गया है जिसे वे बेहद खूबसूरती से कैरी करते हुए नजर आ रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में, हमने जैकलीन को कई डांस नंबर में देखा है, लेकिन यह सबसे अलग नजर आ रहा है। गाने में हम सलमान और जैकलीन को गाने की जीवंत बीट्स पर नाचते हुए देख सकते हैं, जो स्पष्ट रूप से अपनी परफॉर्मेंस को खूब एन्जॉय कर रहे है। सलमान और जैकलीन की जोड़ी हमेशा से ही ईलेक्टरीफाइंग रही है और ऐसा ही कुछ 'दिल दे दिया है' में देखने मिल रहा है। 


गाने में रणदीप हुड्डा के रूप में एक सरप्राइसिंग ट्विस्ट है जिसके लिए आपको यह गाना देखना पड़ेगा। वही, जैकलीन ने डांस स्टेप किये जीसे बहुत सहजता और शान के साथ निभाया है जिसके साथ उन्होंने स्टेज और स्क्रीन पर आग लगा दी है। यह गाना उच्च प्रत्याशित फिल्म में किया गया एक उत्कृष्ट अडिशन होगा। 


हिमेश रेशमिया ने गाने का संगीत कंपोज किया है और शब्बीर अहमद गीतकार हैं। वही, कमाल खान और पायल देव ने गाने को स्वर दिया है और शबीना खान ने इसे कोरियोग्राफ किया है। सलमान खान के साथ, फ़िल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। 


'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने Zee Studios के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होगी। फिल्म को Zee5 पर 'पे-पर-व्यू' सर्विस Zeeplax पर देखा जा सकता है। जीप्लेक्स डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल टीवी पर भी उपलब्ध है।

लेबल:

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए

 Salman Khan की फिल्‍म 'राधे: (radhe)योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) के ट्रेलर के आते ही इसमें दिशा पाटनी के साथ ऐक्टर के किसिंग सीन पर चर्चा होने लगी है। सलमान खान बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में गिने जाते हैं जिन्हें Liplock Kiss सीन से बेहद परहेज है। हालांकि, द‍िलचस्‍प है क‍ि 'राधे' के ट्रेलर में दिशा पाटनी के साथ जो किसिंग सीन (Salman Disha Kiss Scene) नजर आ रहा है, उसमें एक बड़ा झोल है।





सलमान की फिल्म 'राधे' की, जिसमें सलमान दिशा पाटनी को Kiss करते दिख रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर में किस वाला जो सीन आपको नजर आ रहा है, वह सच नहीं बल्कि आपके मन का भ्रम है। जी हां, इस सीन में एक मजेदार झोल है। दरअसल सलमान खान इस सीन में दिशा को Kiss कर ही नहीं रहे।

जब आप इस वीडियो को स्लो मोशन में देखेंगे तो पूरा माजरा समझ जाएंगे। वीडियो  पर जाकर जब आप इसके  speed को सबसे कम रिजॉल्यूशन पर देखेंगे तो पूरी कहानी आप खुद समझ जाएंगे। दरअसल दिशा के लिप्स के ऊपर पट्टी चिपकी है। यह सीन ट्रेलर में 2 मिनट 1 सेकंड पर मौजूद है, जिसे स्लो मोशन करने पर साफ दिख रहा है कि सलमान उनके लिप्स पर नहीं बल्कि होंठ के नीचे KISS कर रहे हैं।

दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए
 दिशा पाटनी के लिए सलमान ने तोड़ा KISS रूल? गौर से देखिए 


इस वीडियो को देखकर आप समझ जाएंगे कि सलमान ने Kiss को लेकर अपना कोई रूल नहीं तोड़ा है, बल्कि उन्होंने पुलिस के रोल में अपने फैन्स को भी चकमा दे दिया है। ट्रेलर को देख ट्विटर पर इस किस सीन को जोरदार चर्चा है और लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं।

राधे 13 मई के को थ‍िएटर से लेकर ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर एकसाथ रिलीज होने वाली है। यहां बता दें कि असल में यह फिल्‍म ओटीटी पर 'पे पर व्‍यू' के फॉर्मेट पर रिलीज होगी। 



लेबल:

KGF 2 में नोरा फतेही का आइटम नंबर, इस बार 'महबूबा महबूबा' सोंग पर जलवा दिखाएगी,

 




अपने डांस नंबर से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली नोरा फतेही को लेकर बड़ा अपेडट सामने आ रहा है। नोरा फतेही के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है जिसमें उन्होंने मौनी रॉय की छुट्टी कर दी है। मीडिया गॉसिप्स की मानें तो नोरा फतेही का आइटम नंबर सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 में देखने को मिलेगा।


अभी इस तरह की खबरों का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन नोरा फतेही के फैंस इन खबरों से काफी खुश नजर आ रहे हैं। केजीएफ की सफलता के बाद केजीएफ 2 को लेकर भी फैंस के बीच भी खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।

'केजीएफ चैप्टर 2' में फिल्ममेकर्स मसाला ऐड करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने एक धमाकेदार आइटम नंबर केजीएफ में डाला है। खबरें हैं है कि इस सिजलिंग डांस नंबर में नोरा फतेही और यश रोमांस करते नजर आएंगे। पहला मौका होगा जब नोरा और यश एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे।


1975 की सुपरहिट फिल्म 'शोले' के सुपरहिट सॉन्ग 'महबूबा' का नया तड़का केजीएफ 2 में दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस बार महबूबा नोरा फतेही होंगी जो धमाकेदार डांस मूव्स से फैंस का दिल जीतने वाली हैं। बस फैंस को ऐसी खबरों के आधिकारिक घोषणा का इंतजार है



लेबल:

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

माधुरी दीक्षित की जगह सोनू सूद और नोरा फतेही 'Dance Deewane 3' को जज करेंगे , देखिए प्रोमो




माधुरी दीक्षित   Dance Deewane 3 के आने वाले 4 एपिसोड्स में नजर नहीं आएंगी क्योंकि शूट की लोकेशन शिफ्ट हो गई है। उनकी जगह  Sonu Sood और  Nora Fatehi 'डांस दीवाने 3' को जज करेंगी। देखिए प्रोमो:

दरअसल महाराष्ट्र में लॉकडाउन के कारण हर तरह की शूटिंग बंद हैं। ऐसे में ज्यादातर टीवी शोज की शूटिंग लोकेशन अन्य शहरों में शिफ्ट हो गई है। 'डांस दीवाने 3' पहले मुंबई में शूट किया जा रहा था (Dance Deewane 3 shoot location) और अब इसकी लोकेशन बेंगलुरु शिफ्ट हो गई है। इस वजह से माधुरी दीक्षित के लिए तुरंत ही बेंगलुरु जाना संभव नहीं है। इसलिए माधुरी दीक्षित करीब दो हफ्तों Madhuri Dixit to go missing from Dance Deewane 3 तक 'डांस दीवाने 3' को जज करते हुए नजर नहीं आएंगी।


कोरोना के जारी कहर के बीच लोगों के लिए मसीहा बनकर काम कर रहे सोनू सूद (Sonu Sood)अब जल्द ही डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane 3) में नजर आएंगे। सोनू सूद अब इस शो को जज Sonu Sood to judge Dance Deewane 3 करेंगे। वह 'डांस दीवाने 3' में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जगह लेंगे।

माधुरी दीक्षित की जगह 'डांस दीवाने 3' को अब सोनू सूद (Sonu Sood) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जज करेंगी। मेकर्स ने इस वीकेंड आने वाले एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है। शो से जुड़े एक सोर्स ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'माधुरी दीक्षित को रिप्लेस नहीं किया जा रहा है, पर वह अगले 4 एपिसोड तक उपलब्ध नहीं होंगी।'


लेबल: